कटिहार, सितम्बर 8 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय की अध्यक्षता में आगामी 15 सितंबर को पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगमन को सफल बनाने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश महामंत्री राधा मोहन शर्मा शामिल हुए। भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय ने प्रदेश महामंत्री का अंग वस्त्र एवं पुष्प देकर अभिनंदन व स्वागत किया। इस अवसर पर बैठक में उपस्थित जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा,विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल , प्राणपुर विधायक निशा सिंह, कोढ़ा विधायक कविता पासवान,महापौर उषा देवी अग्रवाल, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर, वरुण झा, भाजपा जिला महामंत्री रामनाथ पांडे, गोवि...