खगडि़या, दिसम्बर 9 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिला कांग्रेस कमेटी की जिलास्तरीय बैठक में अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली में आयोजित रैली में भाग लेने का निर्णय लिया। जिलाध्यक्ष डा. अविनाश कुमार अविनाश की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कार्यालय खगड़िया में हुई बैठक में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रतिनियुक्त खगड़िया जिला पर्यवेक्षक मनोज शर्मा ने बताया कि आगामी 14 दिसंबर को वोट चोर गद्दी छोड़ के मुद्दे को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली का आयोजन किया जा रहा है। केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व ने मुझे खगड़िया भेजा है। जिसमें आप सबों की अधिक से अधिक भागीदारी हो इसी को लेकर महारैली की सफलता के लिए आज की बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि विगत बिहार विधानसभा आम चुनाव से पूर्व जिस तरह लोगों का नाम वोट...