सीवान, सितम्बर 14 -- सीवान। पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग को लेकर राज्यभर में आंदोलन तेज हो गया है। इसी कड़ी में 14 सितंबर को पटना के मिलर हाई स्कूल में आयोजित पुरानी पेंशन महारैली में जिले से भी बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल होंगे।एनएमओपीएस जिलाध्यक्ष भरत यादव ने बताया कि महारैली में शामिल होने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। पूर्व से ही बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) की जिला शाखा सभी कर्मचारियों व पदाधिकारियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस आंदोलन को सफल बनाने की अपील करते रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...