सिमडेगा, मई 5 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक के नेतृत्व में डीसी से मुलाकात की। मौके पर पार्टी नेताओ ने मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौपा। जिसमें जिले में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस पाकिस्तान भेजने का आग्रह किया गया। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में घटित आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों के निर्मम हत्या के विरोध में विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 3(1) के तहत प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए पाकिस्तानी नागरिकों की वीजा सेवाओं को निलंबित करने का निर्णय लिया गया है। जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने कहा कि जिलों में ज्ञापन सौप कर पाकिस्तानी नागरिकों को चिन्हित कर वापस भेजने का आग्रह राजपाल एवं मुख्यमंत्री से किया गया है। पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने ...