शाहजहांपुर, अप्रैल 20 -- बंडा। गेहूं की जिला बंदी व स्टाक करने को रोकने के लिए उच्च अधिकारी पुर ज़ोर लगा रहे हैं, फिर भी बड़े बड़े झालों पर स्टॉक लगाकर व्यापारी ट्रैकों से बाहर निकाल रहे हैं। जवकि केंद्रों पर गेहूं की खरीद बड़ी धीमी चल रही है। सरकार ने गेहूं की खरीद पर्याप्त करने के लिए बंडा क्षेत्र में मंडी समित समेत 44 क्रय केंद्र लगाए हैं, जिनमें 15 मार्च से गेहूं की खरीद शुरू कराई थी, लेकिन केंद्रों पर केवल नाम मात्र ही खरीद हो सक। वहीं व्यापारी बड़े-बड़े झाला स्वामियों से गेहूं खरीद कर उनकी ही गोदामों में लगा रखा है, जो ट्रैकों में लोड कर गैर जिलों में भेजे जा रहे हैं। प्रशासन प्रतिबंध लगाने के बावजूद भी गेहूं रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। रविवार को गांव गढ़िया रसूलपुर के किनारे बने एक झाले से दो ट्रक गेहूं लोड कर के तिरपाल से ढकक...