लखनऊ, नवम्बर 26 -- अमेठी। जिले से किसानों का एक दल कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बुधवार को बस द्वारा जबलपुर रवाना हुआ। कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी संजय चौहान ने हरी झंडी दिखाकर दल को प्रस्थान कराया। इस अवसर पर डीएम ने किसानों से पूरे मनोयोग और गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी से खेती की लागत कम होने के साथ उत्पादन बढ़ाया जा सकता है। डीएम संजय चौहान ने यह भी कहा कि जबलपुर में प्राप्त ज्ञान और तकनीकों को लौटकर जिले के अन्य किसानों तक पहुंचाना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक कृषक लाभान्वित हो सकें। दल को रवाना करने के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सचिन सिंह, उप निदेशक कृषि सत्येंद्र तिवारी और एडीएम अर्पित गुप्ता भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने किसानों को सफल एवं उपयोगी प्रशिक्षण ...