सीवान, मई 25 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में संकुल संसाधन केन्द्र स्तर पर तीन दिवसीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता हो रही है। प्रतियोगिता में दौड़, साइकिलिंग, बॉल थ्रो, कबड्डी, फुटबॉल, लंबी कूद, वॉलीबाल जैसे खेलों में विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। शिक्षा, खेल व कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के निर्देश पर सीआरसी स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताएं विद्यालयों में प्रत्येक विधा में प्रथम आने वाले छात्र ले रहे हैं। प्रतियोगिता की मॉनिटरिंग नोडल शिक्षक कर रहे हैं, जबकि इसके आयोजन की जिम्मेदारी शारीरिक शिक्षक व कंप्यूटर शिक्षकों को दी गई है। संकुल स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता में संकुल स्तर पर प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल कराया जाएगा। इसके बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता होगी। जिले से चयनित छात्रों को ...