दरभंगा, जनवरी 11 -- जिले में बागमती व कमला नदी से जुड़े घाट बदहाल हैं। इनकी पेटी (तलहटी) नालीनुमा बन चुकी है और बदबूदार मलमैटा पानी भरा है। किनारा अतिक्रमण की चपेट में है। जानकार जगह-जगह अवैध खनन होने की भी चर्चा करते हैं। प्रबुद्धजन इनकी समस्याओं की असल वजह नदियों के अविरल प्रवाह का अवरुद्ध होना मानते हैं। बताते हैं कि नेपाल सहित अन्य स्थलों पर डैम निर्माण से नियमित जल प्रवाह रुका और मुख्य धारा सिकुड़ने से उपधाराएं सूख गई हैं। इसका फायदा अतिक्रमणकारी व खनन माफिया उठा रहे हैं और आम लोग जल संकट, प्रदूषण आदि झेलने को विवश हैं। अब जिले के जनप्रतिनिधि नदियों के संरक्षण के लिए पहल करने की बात कह रहे हैं। जिले की नदियों के संरक्षण के लिए जनप्रतिनिधि आगे आए हैं। जिले के सांसदों व विधायकों ने कहा है कि वे इसके लिए अपने स्तर से आवश्यक पहल करेंगे। उन...