शामली, दिसम्बर 9 -- शिक्षा निदेशक मा. एवं अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा पत्र जारी करते हुए, जिले में परीक्षा समिति की बैठक मंगलवार को सम्पन्न हुई। समिति ने आगामी वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्र निर्धारण पर विचार किया। समिति द्वारा सर्वसम्मति से जनता वैदिक इंटर कॉलेज, बहावड़ी,को परीक्षा केन्द्र के रूप में चयनित किया गया है। परिषद द्वारा प्राप्त आँकड़ों के अनुसार वर्ष 2026 की परीक्षा में इस केन्द्र पर 83 संस्थागत छात्र/छात्राएँ (पूर्व मध्यमा द्वितीय से उत्तर मध्यमा द्वितीय) तथा 10 व्यक्तिगत परीक्षार्थी सही कुल 93 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...