गुड़गांव, मई 4 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले में चार मई को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) 2025 परीक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी है। यह परीक्षा जिले के 18 केंद्रों पर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की जाएगी। इसमें 6,672 परीक्षार्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे। परीक्षा में नकल रोकने और पारदर्शी बनाने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। सुबह 11 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा: परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा, लेकिन दोपहर 1:30 बजे के बाद किसी को भी अंदर नहीं आने दिया जाएगा। प्रवेश के बाद फ्रिस्किंग, रजिस्ट्रेशन और बायोमेट्रिक सत्यापन जैसी प्रक्रियाएं होंगी, जिनमें समय लग सकता है। जिला प्रशासन की ओर से सलाह दी है कि परीक्षार्थी समय पर केंद्र पहुंचें...