हापुड़, अगस्त 1 -- जनपद में दस्तक अभियान के तहत 164 स्थानों पर डेंगू मलेरिया का लार्वा मिला है। जिसे स्वास्थ्य टीमों द्वारा छिड़काव कर नष्ट किया गया है। अभियान 10 जुलाई से शुरू हुआ था। इसमें घर घर स्वास्थ्य टीमों ने पहुंचकर लार्वा खोजा था। इसके अलावा तीन दिन पहले गाजियाबाद में पेट में दर्द की तकलीफ में भर्ती हुए युवक को चिकित्सकों ने डेंगू बताया है। जनपद में संचारी रोग नियंत्रण माह एक जुलाई से शुरू हुआ था। इसमें दस्तक अभियान का शुभारंभ दस जुलाई से हुआ था। अभियान के तहत घर घर लार्वा नष्ट करने के लिए 40 टीमें लगाई गई थी। 40 टीमों ने घर घर लार्वा खोजा और टीमों ने लार्वा को खोजकर नष्ट किया। 20 दिन चले अभियान के तहत स्वास्थ्य टीमों को 164 स्थानों पर डेंगू, मलेरिया का लार्वा मिला। जिसे दवाईयों का छिड़काव कर नष्ट किया गया। वहीं, संचारी रोगों के प्...