सीवान, अगस्त 28 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को हुई। बैठक में जिले में सुव्यस्थित यातायात प्रबंधन, जाम व अतिक्रमण की समस्या व उसके निवारण के संदध में विचार विमर्श किया गया। साथ ही यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कारवाई करने का निर्देश दिया गया। सीसीटीवी की क्रियाशीलता सुनिश्चित होगी समीक्षा क्रम में 15 साल से अधिक पुराने वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने, शहर में लगाए गए सीसीटीवी की क्रियाशीलता सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। बैठक में सड़क दुर्घटना के कारणों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इस दिशा में जिले के ब्लैक स्पॉट्स यानि कि ऐसे स्थलों को चिन्हित करते हुए जहां प्राय:दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, वहां आवश्यक उपाय करने का...