प्रयागराज, मई 2 -- जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में 968 कार्यकत्रियों की कमी है। इन पदों पर जल्द ही भर्ती होगी। आवेदन प्रक्रिया इसी महीने शुरू होगी। जिले में इस वक्त 4499 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। यहां से गर्भवती, गर्भधात्री महिलाओं और कुपोषित बच्चों के लिए पोषाहर वितरित कराया जाता है। इन केंद्रों पर इस वक्त 968 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की जरूरत है। इनकी कमी के कारण प्लांट में जो राशन तैयार किया जा रहा है, वो पहुंचने में परेशानी हो रही है। पिछले दिनों मंडलायुक्त के यहां बैठक हुई थी, जिसमे रिक्त पदों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिए। जिसके बाद डीपीओ दिनेश सिंह ने विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसी महीने भर्तियां निकाली जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...