बुलंदशहर, जून 15 -- ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालयों के निर्माण के लिए शासन से 96 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है। नए वित्तीय वर्ष के लिए शासन से यह राशि दी गई है और इससे केवल शौचालयों का निर्माण लाभार्थियों के घरों में कराया जाएगा। एक लाभार्थी को शौचालय के लिए 12 हजार रुपये दिए जाएंगे। जिले की 946 ग्राम पंचायतों में शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के घरों में शौचालयों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिले में अभी ढाई लाख से अधिक शौचालयों का निर्माण कराया जा चुका है। डीपीआरओ ने बताया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ग्राम पंचायतों में 10 हजार शौचालय निर्माण का लक्ष्य मिला है। शौचालय 946 ग्राम पंचायतों में बनाए जाएंगे। शौचालयों के लिए पात्रों का चयन विभाग ने शुरू कर द...