महाराजगंज, दिसम्बर 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। माध्यमिक शिक्षा परिषद परिषद ने यूपी बोर्ड की हाई स्कूल ने इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की है। इसमें 95 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पिछली बार 111 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इस बार 16 परीक्षा केंद्र कम बनाए गए हैं। परिषद ने विद्यालयों से परीक्षा केंद्रों के संबंध में निर्धारित प्रारूप पर कारणों व साक्ष्यों सहित चार दिसंबर तक आपत्तियां मांगी है। आपत्तियों के निस्तारण के बाद परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा एक साथ होगी। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए विद्यालयों से विद्यालय पर उपलब्ध सुविधाओं, संसाधनों का विवरण वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा गया था। इसके क्रम में विद्याल...