बक्सर, जुलाई 25 -- प्रक्रिया 01 अगस्त से एक सितंबर तक होंगे दावा व आपत्तियां 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची का होगा प्रकाशन बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत मतदाता सूची के अद्यतन कार्य जिले में तेजी से जारी है। जानकारी देते हुए उप निर्वाचन अधिकारी मनिरूल शेख ने बताया कि जिला में यह कार्यक्रम बीते 25 जून से संचालित हो रहा है। बताया कि शुक्रवार तक जिले के कुल 13,51,861 मतदाताओं में से 12,64,277 मतदाताओं के गणना प्रपत्र को सफलतापूर्वक निर्वाचन आयोग के आधिकारिक पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका हैं। यह आंकड़ा 93.52 प्रतिशत तक पहुंच गया है। पुनरीक्षण कार्य के दौरान अब तक मृत, अनुपस्थित, स्थायी रूप से स्थानांतरित व दोहरी प्रविष्टियों वाले निर्वाचकों का डेटा चिन्हित किया जा रहा है। शेष बचे गणना प्रपत्रों पर कार्रवाई प्रक्...