बिजनौर, अक्टूबर 27 -- जिले में सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था अनोखा प्रयास वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में अनोखा प्रयास श्रेष्ठ पुरस्कार परीक्षा आयोजन हुआ। 2342 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था। जिनमें से 2167 छात्रों ने परीक्षा दी। 93 प्रतिशत बच्चे परीक्षा में उपस्थित रहे। 9 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा हुई। रविवार को आयोजित परीक्षा के लिए नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिले एसएनएसएम इंटर कॉलेज नहटौर, हिंदू इंटर कॉलेज चांदपुर, राजा ज्वाला प्रसाद आर्य इंटर कॉलेज, खालसा इंटर कॉलेज नूरपुर, हिंदू इंटर कॉलेज नगीना, केएम इंटर कॉलेज धामपुर, सीडी इंटर कॉलेज हल्दौर, हिंदू इंटर कॉलेज किरतपुर, आचार्य आरएन केला इंटर कॉलेज नजीबाबाद में अनोखा प्रयास श्रेष्ठ पुरस्कार परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें बेसिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। ...