मुजफ्फर नगर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में सात साल में 92 हजार 855 मरीजों ने आयुष्मान कार्ड से उपचार कराकर लाभ लिया है। स्वास्थ्य विभाग ने योजना के तहत पंजीकृत अस्पताल/चिकित्सकों को करीब 119.13 करोड़ रुपये भुगतान भी किया है। खास बात यह है कि उप्र के 75 जिलों में जनपद मुजफ्फरनगर का आयुष्मान कार्ड बनाने में छठा स्थान है। इस समय जनपद के करीब 6.49 लाख लोगों के पास आयुष्मान कार्ड है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 अप्रैल 2018 को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरूआत की थी। इसका उद्देश्य सभी के लिए स्वास्थ्य कवरेज की दिशा में भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाना रहा है। ताकि कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रह सके। वर्तमान में जनपद मुजफ्फरनगर में 6 लाख 49 हजार 262 लोगों के पास आयुष्मान कार्ड है। इन...