गुमला, सितम्बर 11 -- गुमला संवाददाता। जिले में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) के लोगों को आधार से जोड़ने का अभियान लगातार जारी है। अब तक जिले के लगभग 18 हजार पीवीटीजी में से 92 प्रतिशत का आधार कार्ड तैयार हो चुका है। शेष आठ प्रतिशत परिवारों तक पहुंचने के लिए प्रशासन ने सितंबर माह में पुनः विशेष शिविर शुरू किया है। डीसी प्रेरणा दीक्षित ने बताया कि आधार कार्ड बनना केवल पहचान पत्र प्राप्त करना नहीं है, बल्कि यह सरकारी योजनाओं से जुड़ने की पहली सीढ़ी है। आधार के अभाव में कई पीवीटीजी परिवार अब तक योजनाओं से वंचित रहे हैं। इस स्थिति को बदलने के लिए जुलाई माह में जिले के सभी 160 पंचायतों और ग्रामों में आधार शिविर लगाए गए थे। इसमें 813 नए आधार कार्ड बनाए गए और 633 कार्डों में सुधार हुआ। एक महीने में 14सौ से अधिक कार्ड निर्माण और संशोध...