रुद्रपुर, फरवरी 22 -- रुद्रपुर। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन शनिवार को 919 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले में पंजीकृत 20,644 में से 19,725 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। शनिवार को जिले के कुल 106 परीक्षा केन्द्रों पर हिन्दुस्तानी संगीत (गायन) और हिन्दी की परीक्षा हुई। इंटरमीडियट के दो परीक्षा केन्द्रों पर हिन्दुस्तानी संगीत (गायन) के पंजीकृत 12 में से 9 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि 3 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। हाईस्कूल के 106 परीक्षा केन्द्रों पर हिन्दी की परीक्षा में पंजीकृत 20,629 में से 19,713 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। यहां 916 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...