सीवान, सितम्बर 29 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले में इन दिनों जांच के दौरान कुल 22 डेंगू रोगियों के मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने कर दी है। इनमें रघुनाथपुर में 13, बड़हरिया में 1, दरौली 2, महाराजगंज 1, मैरवा 3 व सदर प्रखंड में 2 रोगी शामिल हैं। स्टेट की रिपोर्ट में जिले में जांच व बाहर रहने वाले कुल 35 लोग डेंगू से पीड़ित हैं। डेंगू संक्रमण पर रोकथाम को लेकर सभी स्थलों पर लार्विसाइडल का छिड़काव किया जा चुका है। वहीं, रघुनाथपुर , मैरवा व महाराजगंज में फॉगिंग कार्य करा दिया गया है। जबकि सोमवार को दरौली प्रखंड में भी फॉगिंग कर लिए जाने की बात बतायी जा रही है। शहरी क्षेत्र स्थित सदर ब्लॉक में फॉगिंग के लिए नगर परिषद से मदद ली जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार, शुक्रवार तक जिले के विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों पर 916 से भ...