सीवान, जून 16 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक मुख्यालय भवन के पुनरुद्वार के उद्घाटन व पैक्स गोदाम के शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन बैंक परिसर में रविवार को किया गया। बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने 28 लाख की लागत से सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के मुख्यालय भवन के पुनरुद्धार कार्य का उद्घाटन व 9 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 11 पैक्स गोदामों का शिलान्यास किया। साथ ही बैंक परिसर में पौधरोपण भी किया। राष्ट्रीय कृषि रोड मैप के तहत स्वीकृत गोदामों का शिलान्यास किया गया। इसके तहत गोरेयाकोठी व व हरपुर पैक्स, सिसवन व्यापार मंडल, हसनपुरा, बड़हरिया के औराई, जीरादेई के जीरादेई, रघुनाथपुर के खुजवां में एक हजार एमटी के पैक्स गोदाम के लिए शिलान्यास किया गया। वहीं, जीरादेई के जामापुर, आंदर के पत...