गोपालगंज, नवम्बर 5 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण में जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार को मतदान होगा। इस चुनाव में छह सीटों पर कुल 45 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला जिले के युवा मतदाताओं में ही है। जिले में कुल 18 लाख 16 हजार 146 मतदाता हैं। इसमें अधिक संख्या युवा मतदाताओं की है। जिला निर्वाचन विभाग ने उम्रवार मतदाताओं की विवरणी तैयार कर ली है। जिसके अनुसार युवा श्रेणी में जिले में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के 34 हजार 941 मतदाता हैं। 20-29 वर्ष आयु वर्ग के 03 लाख 84 हजार 837 मतदाता हैं। जबकि, 30-39 वर्ष आयु वर्ग 04 लाख 80 हजार 299 मतदाता हैं। यानि कि कुल मतदाता के करीब 50 प्रतिशत यानि नौ लाख 77 युवा मतदाता ही हैं। साथ ही चुनाव में सबसे अधिक मतदान भी युवा मतदाता ...