बिजनौर, जुलाई 4 -- जिले में 9 जुलाई को करीब 68 लाख पौधे लगाए जाएंगे। सभी विभाग मिलकर पौधरोपण करेंगे और लक्ष्य के सापेक्ष पौधरोपण करेंगे। वन विभाग के पास पौध तैयार है। वन विभाग की नर्सरी में पहले ही पौध तैयार कर ली गई है। जिले में 9 जुलाई को वृहद स्तर पर पौधरोपण होगा। जिले में करीब 68 लाख पौधे लगाए जाएंगे। फलदार, छायादार सहित औषधिए पौधे लगाए जाएंगे। वन विभाग सहित अन्य विभागों का पौधरोपण का लक्ष्य दे दिया गया है। ग्राम्य विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, राजस्व विभाग, औद्योगिक विभाग 2991000, कृषि विभाग 502000, पर्यावरण विभाग 306000, सिंचाई विभाग 16 हजार, बेसिक शिक्षा विभाग 30 हजार, जिला विद्यालय निरीक्षक 15 हजार, उद्यान विभाग 311000, प्राविधिक शिक्षा 7 हजार, रेशम विभाग 27 हजार, उच्च शिक्षा 25 हजार, ऊर्जा विभाग 8120, श्रम विभाग 2300, स्वास्थ्य...