औरंगाबाद, सितम्बर 24 -- जिले में 9वीं और 10वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा बुधवार से शुरू होगी। स्कूलों में इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। यह परीक्षा जिले के 239 हाई स्कूलों में आयोजित होगी, इसमें 94 सरकारी हाई स्कूल और 145 अपग्रेड व वित्त रहित हाई स्कूल शामिल हैं। इस परीक्षा में कुल 71038 छात्र शामिल होंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जिला शिक्षा कार्यालय के माध्यम से सभी संस्थानों को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध करा दी हैं। परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी संस्थान प्रधान को दी गई है। 26 सितंबर तक यह परीक्षा चलेगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से 5:15 बजे तक आयोजित होगी। माध्यमिक शिक्षा डीपीओ भोला कुमार कर्ण ने बताया कि परीक्षा संपन्न होने के...