चंदौली, नवम्बर 24 -- चंदौली, संवाददाता। आकांक्षात्मक इस जिले में 88229 बिजली उपभाोक्ता कभी भी बिल जमा नहीं किया है। इन उपभोक्ताओं पर करीब 400 करोड़ रुपये बकाया है। इसमें घरेलू और कार्मिशियल दोनों तरह के उपभोक्ता हैं। इन बकाएदार उपभोक्ताओं को दिसंबर माह से तीन चरण में चलने वाली बिजली बिल राहत योजना के तहत लाभ मिलेगा। प्रथम चरण में पंजीकरण कराने पर 25 प्रतिशत की छूट की सुविधा मिलेगी। वहीं द्वितीय चरण में 20 प्रतिशत एवं तृतीय चरण में पंजीकरण कराने में 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी। चंदौली डिविजन में कुल 1.37 लाख उपभोक्ता हैं। इसमें 49422 घरेलू उपभोक्ता ऐसे हैं जो कभी भी पैसा जमा नहीं किया है। ऐसे उपभोक्ताओं के करीब 280 करोड़ बकाया है। वहीं वहीं 45 हजार 305 उपभोक्ता ऐसे हैं जो 31 मार्च 2025 के बाद से पैसा जमा नहीं किया है। इनपर 101 करोड़ का बकाया ...