सीवान, दिसम्बर 4 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीवान सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक व सहकारिता विभाग के कार्यपालक सहायकों के साथ सारण प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सैयद मसरूक आलम ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विस्तृत समीक्षा बैठक मंगलवार को की। समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई कि इस वर्ष धान खरीदारी के लिए चयनित 157 समितियों में से सिर्फ 71 समितियां ही सक्रिय हैं, जबकि 86 समितियों ने अभी तक खरीदारी भी शुरू नहीं की है। इस वर्ष अब-तक 243 किसानों से 1347 एमटी ही धान की खरीदारी हो सकी है। संयुक्त निबंधक ने इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए 24 घंटे के भीतर सभी निष्क्रिय समितियों को सक्रिय करने का सख्त निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में यह बात भी सामने आयी कि 82 समितियों के खाते सीएमआर राशि समय पर नहीं मिलने से एनपीए व डीआर में चले गए...