महोबा, दिसम्बर 28 -- महोबा, संवाददाता। एसआईआर सर्वे के बाद मतदाता सूची से 85471 मतदाता घट जाएंगे। सर्वे के बाद सूची में मृत मतदाता, सहित अन्य स्थलों में स्थानांतरित मतदाताओं के नाम सूची से पृथक किए गए है। जिले में 12.44 फीसदी मतदाता कम हुए है। जिले की दोनों विधान सभाओं में मतदाताओं की स्थिति सर्वे के बाद स्पष्ट हुई है।महोबा विधान सभा की बात करें तो कुल 3 लाख 28 हजार 896 मतदाताओं में से बीएलओ के द्वारा 2 लाख 83 हजार 285 को वेरीफाई किया गया। स्वयं के द्वारा वैरीफाई किए गए मतदाताओं की संख्या 19718 है। बीएलओ के द्वारा बकाया कार्य की संख्या 539, मृत मतदाताओं क संख्या 7677 अरैर स्थायी स्थानान्तरित 19270 पहले से एसआईआर में शामिल 2312 संख्या है।विधान सभा में 45555 मतदाताओं के नाम सूची सेअगल किए गए है। विधान सभा चरखारी की बात करें तो यहां 39916 मत...