अररिया, मार्च 9 -- औपबंधिक नियुक्ति पत्र पाकर बीपीएससी पास टीआरई 03 के अभ्यर्थियों के चेहरे पर दिखी मुस्कान हाईस्कूल मैदान में समारोह आयोजित, डीएम, एडीएम, एसडीओ, डीईर्ओ, डीपीओ ने किया वितरण हाईस्कूल मैदान में बनाए गए 10 काउंटर, कक्षा व विषयवार किया गया वितरण सभी काउंटरों पर प्रतिनियुक्त थे दो-दो कर्मी, हेल्प डेस्क भी कर रहा था काम अररिया, वरीय संवाददाता रविवार को अररिया हाईस्कूल मैदान में बने भव्य पंडाल में बीपीएससी पास टीआरई 03 के 850 शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। नियुक्ति पत्र पाकर इन शिक्षक अभ्यर्थियों के चेहरे खुशी से चमक रहे थे। इसमें कई अभ्यर्थी दूसरे जिले के भी थे। औपबंधिक नियुक्ति अभ्यर्थियों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। नियुक्ति पत्र का वितरण डीएम अनिल कुमार, एडीएम राज मोहन झा, भूअर...