बुलंदशहर, नवम्बर 6 -- यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का बिगुल बज गया है। बोर्ड ने दोनों कक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसी के साथ परीक्षाओं को लेकर जिले में तैयारी शुरू हो गई है। बोर्ड परीक्षाओं से पहले परीक्षार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षाएं होंगी। वर्ष 2026 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 84,044 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सत्र 2025 में 87,493 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षार्थी भी अब तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं, केंद्र निर्धारण नीति भी आने के बाद केंद्र बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का कार्यक्रम दो दिन पूर्व जारी हो गया है। 18 फरवरी से परीक्षाएं शुरू होंगी और 12 मार्च तक चलेंगी। जिले की बात करें तो यहां हाईस्कूल में 45,627 छात्र-छात्राओ...