महोबा, दिसम्बर 6 -- महोबा, संवाददाता। गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन के कार्यो में बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया गया। 6 लाख 86 हजार 959 मतदाताओं के सापेक्ष 6 लाख 38 हजार 799 मतदाताओं के गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का काम पूरा हो गया है। चरखारी विधान सभा में 84.13 और महोबा विधान सभा में 81.96 फीसदी काम हुआ है। जिले में 83.09 फीसदी डिजिटाइजेशन का काम हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी गजल भारद्वाज के द्वारा डिजिटाइजेशन में बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ और सुपरवाइजरों को प्रश्त्रिर पत्र देकर सम्मानित किया गया। बताया कि जिले में 9.9 फीसदी मतदाता मृतक पाए गए। महोबा विधान सभा में 92, चरखारी में 114 बीएलओ सहित जिले में 206 बीएलओ लगाए गए है। बताया कि महोबा विधान सभा में 6 लाख 86 हजार 959 मतदाताओं के सापेक्ष 6 लाख 38 हजार 799 मतदाताओं के ...