अमरोहा, नवम्बर 16 -- शनिवार को जिले के चारों तहसील मुख्यालयों पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 83 शिकायतें दर्ज की गईं। जिम्मेदार अफसरों ने आठ शिकायतों को मौके पर निस्तारित किया। लंबित शिकायतों को समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अफसरों को सौंपा गया। मंडी धनौरा में दिवस आयोजन की अध्यक्षता करते हुए डीएम निधि गुप्ता ने शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण पर जोर दिया। कहा कि शिकायत निस्तारण में लापरवाही बरतने के दोषी अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही शिकायत निस्तारण से शिकायतकर्ता का संतुष्ट होना भी जरूरी है। इंसेट : मंडी धनौरा में डीएम के सामने आईं 27 शिकायतें, दो निस्तारित फोटो... मंडी धनौरा। डीएम निधि गुप्ता की अध्यक्षता व एसपी अमित कुमार आनंद की मौजूदगी में शनिवार को स्थानीय तहसील परिसर सभ...