रामपुर, अक्टूबर 13 -- संघ लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को आयोजित पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा जिले में कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच संपन्न हो गई। परीक्षा शुरु होते ही परीक्षा केंद्रो पर अफसरों की गाड़ियों का आवागमन चलता रहा। रामपुर में पहली पाली में 17.63 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि,दूसरी पाली में 17.55 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहे। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन राजकीय रजा पीजी कालेज, राजकीय जुल्फिकार गर्ल्स इंटर कालेज एवं राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज,डीएवी इंटर कॉलेज,श्री गुरुनानक इंटर कॉलेज,राजकीय इंटर कॉलेज में किया गया। परीक्षा के लिए सुबह से ही परीक्षार्थियों का पहुंचना शुरू हो गया था। परीक्षा शुरू होने से करीब डेढ़ घंटे पहले परीक्षार्थियों का सेंटर में प्रवेश शुरू कर दिया गया। इस दौरान बायोमैट्रिक...