खगडि़या, जून 8 -- खगड़िया । नगर संवाददाता मक्का फसल लगभग तैयार हो चुकी है। अब खरीफ फसल का मौसम आ चुका है। कुछ दिनों के बाद जिले के किसानों के द्वारा धान का बिचड़ा गिराए जाने का भी काम शुरू किया जाएगा। कृषि विभाग द्वारा भी खरीफ मौसम को लेकर विभिन्न फसलों के बोआई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में 82 हजार 276 हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुआई का लक्ष्य निर्धारित है। इसमें सर्वाधिक धान की खेती किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वर्षों पहले बाढ़ की त्रासदी कोलेकर अधिकांश प्रखंडों में किसानों द्वारा धान की खेती नहीं की जाती थी लेकिन अब हालात बदले हैं और किसान जमकर धान की खेती करते हैं और अच्छा उत्पादन कर आर्थिक तरक्की करते हैं। इसके अलावा खरीफ मक्का, अरहर, बाजरा, ज्वार, सोयाबीन, सुर्यमुखी, ईंख, ढंैचा आदि की बोआई करते हैं। खरीफ फसल में...