औरंगाबाद, नवम्बर 21 -- औरंगाबाद जिले में धान की खरीद में 80 समितियों को लगाया गया है। शेष समितियों के डिफॉल्टर होने के कारण उन्हें कैश क्रेडिट योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कुछ समितियों के पूर्व से ही डिफॉल्टर होने के कारण उन्हें बगल के पैक्स से टैग कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार औरंगाबाद जिले में 204 पैक्स और 11 व्यापार मंडलों के माध्यम से धान की खरीद होती है। पिछले साल इसमें से 183 समितियों का चयन धान खरीद के लिए किया गया था। इस बार जब उनकी सूची बनाई जाने लगी तो 80 पैक्सों का ही चयन हो सका है। लगभग 103 समितियों ने सीएमआर तो जमा कर दिया लेकिन एसएफसी के स्तर से जो राशि का भुगतान किया जाना था, वह नहीं हो पाया। इसके कारण समितियों ने कोऑपरेटिव बैंक का पैसा जमा नहीं किया और वे डिफॉल्टर हो गई। ऐसे में 80 समितियों को कैश क्रेडिट य...