लखीमपुरखीरी, अगस्त 18 -- जन्माष्टमी पर डिलीवरी के दौरान होने वाले बच्चों को राधा-कृष्ण के रूप में लोग देखते हैं। इस दौरान जन्मे बच्चों का नामकरण भी इन्हीं के नाम पर रखते है। इस बार जन्माष्टमी पर जिले भर में 170 बच्चों ने जन्म लिया। इसमें 80 कान्हा और 90 राधा रही। महिला अस्पताल में 21 डिलीवरी केस में दस कान्हा और 11 राधा का जन्म हुआ। प्राइवेट अस्पताल में प्रसव पीड़ा से परेशान पोखनापुर के रहने वाले रोहित की पत्नी पूजा देवी को भर्ती कर रात के समय आपरेशन को ले जाया गया। रात 11:27 बजे पूजा को बेटी हुई। परिवार वालों ने इसका नाम राधा रखा। वहीं रात ठीक 12:01 बजे रहजनियां के रहने वाले कमलेश की पत्नी निर्मला ने नार्मल डिलीवरी से बेटे को जन्म दिया। अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर, स्टाफ ने शुभ मुहूर्त पर कान्हा ने जन्म लिया की बात परिवार को बताई। ...