भभुआ, मई 27 -- जिला पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को बैठक में दी जानकारी फ्लैश कार्यक्रम में सभी राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं को उपस्थित होने की कही बात (पेज तीन) भभुआ, एक प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट के सभागार में मंगलवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचित पदाधिकारी सावन कुमार ने बैठक की, जिसमेंं विधानसभा चुनाव- 2025 को लेकर चर्चा हुई। बैठक में मतदान के दौराना उपयोग में आने वाली ईवीएम एवं वीवीपैट का फ्लैश कराए जाने की चर्चा की गई। जिला पदाधिकारी ने सभी दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि जिले में 8 से 23 जून तक ईवीएम एवं वीवीपैट का फ्लैश कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को शामिल होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से शाम के 7:00 बजे तक च...