शामली, मार्च 12 -- जिले में होली पर्व को लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली है। गुरूवार को होलिका दहन और शुक्रवार में रंगों की होली को लेकर पुलिस प्रशासन ने सभी थाना पुलिस को अलट्र करने के साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया है। जिले में 780 स्थानों पर होलिका दहन होगा। दहन को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस को अपने अपने क्षेत्रों में गश्त के निर्देश दिए गए है। दहन के अगले दिन रंगों का पर्व (फाग) है। इसी दिन रमजान के दूसरे जुमे की नमाज है। इसलिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। इसलिए आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए रमजान के दूसरे जुमे की नमाज के लिए दो बजे बाद का समय निर्धारित किया है। दो बजे से पहले होली खेली जाएगी। होली एवं रमजान माह काो लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। त्यौहारों को शांति एवं सौहार्द पूर्ण संपन्न कराने के...