संभल, दिसम्बर 31 -- माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाई स्कूल का इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। विभाग बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है। परिषद की ओर से 18 फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर जिले में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर लिया गया है। इस साल जिले में कुल 77 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कराई जाएंगी। जिले में इस बार 51432 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें हाइस्कूल में 27579 व इंटरमीडिएट में 22423 परीक्षार्थी शामिल हैं। परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर बोर्ड को 74 आपत्तियां प्राप्त हुई थीं, जिनका शिक्षा विभाग ने निस्तारण कर दिया था। जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वेश कुमार ने बताया कि सभी आपत्तियों के निस...