अमरोहा, फरवरी 16 -- अमरोहा। जिले की चारों तहसील मुख्यालयों पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 76 शिकायतें दर्ज की गईं। मात्र नौ शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। लंबित शिकायतों को प्राथमिकता संग निस्तारित करने के लिए जिम्मेदार अफसरों को सौंपा गया। शनिवार सुबह जिला मुख्यालय पर ब्लाक सभागार में दिवस आयोजन की अध्यक्षता करते हुए डीएम निधि गुप्ता ने कहा कि शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। लापरवाही पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। भूमि संबंधी शिकायतों का निस्तारण पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम के स्तर पर करने का निर्देश दिया। अभियान चलाकर चकरोड, तालाब आदि को कब्जा मुक्त कराने व रिपोर्ट देने का निर्देश भी दिया। इस दौरान कुल 19 शिकायतें दर्ज हुई, जिनमें से तीन शिकायतों को मौके पर ह...