मोतिहारी, मई 7 -- मोतिहारी। हन्दिुस्तान संवाददाता भारत सरकार की एग्री स्टैक योजना के तहत जिले के चयनित राजस्व ग्राम में फार्मर्स रज्ट्रिरी का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। इसके तहत अबतक करीब 7500 किसानों का फॉर्मर आईडी जेनरेट किया जा चुका है। जिले में 332 राजस्व ग्राम में फार्मर्स रज्ट्रिरी कराया जाना है। इसके विरुद्ध 325 राजस्व ग्राम में कार्य शुरू है। शेष राजस्व ग्राम में भी जल्द फार्मर्स रज्ट्रिरी का कार्य शुरू कराने की तैयारी की गई है। फॉर्मर रज्ट्रिरी के लिए कृषि समन्वयक व राजस्व कर्मचारी की दो से तीन टीम बनाई गई है। जिले में 5 लाख किसानों की फार्मर्स रज्ट्रिरी करने का लक्ष्य है। अनुमंडल कृषि अधिकारी सदर सह नोडल अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि चयनित राजस्व ग्राम में फार्मर्स रज्ट्रिरी का कार्य शुरू है। कृषि निदेशालय से प्राप्त बकेट...