मिर्जापुर, जुलाई 21 -- मिर्जापुर, संवाददाता । जिले में बीते 20 दिनों से गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि रविवार को दोपहर 75.730 मीटर पर पहुंच कर स्थिर हो गया। सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक गंगा के जलस्तर में .58 सेमी प्रति घंटे की दर से वृद्धि हो रही थी। गंगा का जलस्तर स्थिर होने पर बाढ़ प्रभावित चुनार तहसील के विभिन्न गांवों के किसानों ने राहत ली है। वहीं सीखड़ ब्लाक के कई गांवों में बोई गई खरीफ की फसलें बाढ़ के पानी से डूब गई। इससे किसानों को भारी क्षति हुई है। जिले में बीते एक सप्ताह से गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही थी। यहीं वजह रही कि गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु 76.724 मीटर के करीब पहुंच गया है। हालांकि अभी भी गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से करीब एक मीटर नीचे है। रविवार को सुबह आठ बजे तक गंगा के जलस्तर में .58 सेमी प्रति ...