मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जिले में सोमवार को लगभग 75 हजार 654 महिलाओं के खाते में Rs.दस-दस हजार रुपये भेजे गए। अबतक जिले में पांच लाख 18 हजार 237 महिलाओं के खाते में Rs.दस-दस हजार की राशि भेजी जा चुकी है। सोमवार को इसको लेकर जिला सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन सहित कई वरीय अधिकारी और जीविका दीदियां मौजूद थीं। प्रखंड मुख्यालयों के साथ ही जिले के 66 संकुल स्तरीय संघों पर भी यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। लभगग पांच लाख आठ हजार जीविका दीदियों ने इसका सीधा प्रसारण देखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...