गोंडा, नवम्बर 11 -- गोंडा। जिले के बेसिक स्कूलों में फर्नीचर खरीद को लेकर गोरखपुर की एंटी करप्शन कोर्ट के आदेश पर बीएसए समेत तीन लोगों के खिलाफ बीते दिनों नगर कोतवाली में मामला दर्ज हुआ था। 564 बेसिक स्कूलों में महाराष्ट्र के नासिक की फर्म ने 85 सौ रुपये की दर से 17500 डेस्क-बेंच की आपूर्ति की है। मुकदमा दर्ज कराने वाली फर्म के एमडी मनोज पांडेय के मुताबिक उन्होंने 7489 रुपये में डेस्क बेंच उपलब्ध कराने संबंधी निविदा भरी थी। उनका आरोप है कि कमीशन के फेर में विभागीय अफसरों ने जमकर खेल किया। उनका आरोप है कि बीएसए अतुल तिवारी ने 22 लाख रुपये और दोनों डीसी ने दो-दो लाख रुपये लेने के बाद भी निविदा नहीं पास की। अपने पैसे मांगने पर विभाग ने उलटे उन्हीं के खिलाफ निविदा में कूटरचित दस्तावेज का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करा दिया। साथ ही...