इटावा औरैया, नवम्बर 19 -- फोटो 2 कृषि भवन में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारी व किसान इटावा, संवाददाता। जिले में किसान किसान सम्मान निधि पाने के लिये लोगो ंने खूब गड़बड़ी की। किसी ने अपने और पत्नी के दोनों नाम पर निधि ले ली तो किसी ने गलत कागज लगाकर धनराशि हासिल की। सत्यापन में जानकारी होने के बाद 9 हजार से अधिक लोगों की सम्मान निधि रोक दी गई। साथ ही अब तक दी गई निधि का ब्योरा तैयार किया जा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से किसानों को किसान सम्मान निधि दी जाती है। हर चार तीन महीने में मिलने वाली इस निधि को पाने के लिये विभागीय मिलीभगत से गड़बड़ी की गई। शासन के निर्देश पर सत्यापन शुरू हुआ तो कृषि विभाग ने छानबीन शुरू कराई। छानबीन में पता चला कि जिले में 7314 दंपति ऐसे हैं जिन्होंने सम्मान निधि की 20 किश्तें प्राप्त करके सरकार को चूना लगाया है। पति ने...