सीवान, अगस्त 11 -- सीवान, एक संवाददाता। जिले में 73 चिन्हित स्थलों पर उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजित 12 अगस्त को किया जाएगा। इसमें घरेलू व कुटीर ज्योति श्रेणी के उपभोक्ताओं से राज्य सरकार वर्चुअल संवाद करेगी। इसके लिए जिले के सभी प्रखंडों के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 73 चिन्हित स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सीवान प्रमंडल में 41 व महाराजगंज प्रमंडल में 32 जगहों को चिन्हित किया गया है। इन जगहों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 अगस्त को वर्चुअल माध्यम से उपभोक्ताओं से जुड़ेंगे। उन्हें 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना की जानकारी देंगे। साथ ही, उनसे योजना के प्रभाव को लेकर संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिला प्रशासन ने जिला व प्रखंड स्तर के वरीय अधिकारियों को नोडल पदाधिकारी नामित किया है। सभी नोडल अधिकारियों को बिजली कंपनी ...