रामपुर, फरवरी 3 -- जिले में सभी उचित मूल्य दुकानों पर सभी खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र लाभार्थियों की ई-केवाईसी की जा रही है। वर्तमान में जिले में 72.6 प्रतिशत पात्र लाभार्थियों की ई-केवाईसी हो चुकी है जबकि लगभग 27.4 प्रतिशत लाभार्थियों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है। जनपद में 934 राशन की दुकानें हैं ,जिसमें 4.10 लाख राशन कार्ड उपभोक्ताओं में 1740331 यूनिट दर्ज हैं। इनमें अभी तक 1263444 यूनिट का सत्यापन ई-केवाईसी के माध्यम से हो चुका है। राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से शुरू की गई ई-केवाईसी की प्रक्रिया में शहर नगर पालिका की प्रगति सबसे खराब रही है। विभाग द्वारा ऐसे लाभार्थियों को इस बात की राहत प्रदान की गई है कि जिन लाभार्थियों द्वारा अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है वो 31 मार्च तक ई-केवाईसी करवा लेते है तो उनके नाम रसद विभाग में ...