कटिहार, जुलाई 20 -- कटिहार,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के खेतों में इस वक्त हरियाली की चादर बिछ रही है। धान की रोपनी ने गति पकड़ ली है और किसान उम्मीद से लबरेज हैं। जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने जानकारी दी कि जिले में अब तक 72 प्रतिशत धान रोपनी का कार्य पूरा हो चुका है। कुल 94 हजार हेक्टेयर के लक्ष्य में से करीब 67 हजार हेक्टेयर में रोपाई हो चुकी है। यदि मौसम की स्थिति अनुकूल बनी रही, तो जल्द ही शत-प्रतिशत लक्ष्य भी हासिल कर लिया जाएगा। देर से शुरू हुआ मानसून इस बार मानसून की शुरुआत भले ही थोड़ी देर से हुई हो, लेकिन जुलाई के मध्य से लगातार हो रही बारिश ने किसानों को राहत दी है। खेतों में भरपूर नमी है और मजदूरों की टोलियां अब सुबह से शाम तक खेतों में जुटी हैं। महिलाएं धान की पौध रोप रही हैं, तो पुरुष पानी की व्यवस्था और जुताई में लगे ह...