हाथरस, दिसम्बर 20 -- हाथरस। जिले बिजली बकायेदारेां को बकाया जमा करने की सुध नहीं आ रही है। 16 दिन बीतने के बाद आठ हजार आठ सौ से अधिक बकायेदारों ने बिल जमा किया है। 16 दिन बीतने के बाद अभी 70 हजार नौ सौ बकायेदारों का बिजली महकमे को इंतजार है। ओटीएस के पहले चरण में लक्ष्य के सापेक्ष बकाया न मिलने से विभागीय अधिकारी परेशान हैं। विभागीय कर्मी बकायेदारों से बकाया जमा करने की अपील कर रहे हैं। इसके बाद भी राजस्व हासिल नहीं हो रहा है। बिजली विभाग द्वारा 65 बिजलीघरों के जरिए दो दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है। निगम स्तर से एक दिसंबर से ओटीएस का क्रियान्वयन किया गया। बकाया जमा करने पर मूलधन में 25 व ब्याज में सौ प्रतिशत छूट का लाभ दिया जा रहा है। विभाग के द्वारा बकायेदारों को बिल जमा करने पर होने वाले लाभ के बारे में बता रह...