सीवान, फरवरी 4 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले में आयुष्मान भारत योजना को धरातल पर उतारने की कोशिश जारी है। इस क्रम में लाभार्थियों का ई-गोल्डेन कार्ड बनाया जा रहा है। मिले एक आंकड़े के अनुसार, 70 प्लस के करीब 34 सौ बुजुर्गों का ई-गोल्डेन बनाया जा चुका है। ई-गोल्डेन कार्ड धारी अब इस योजना का लाभ ले सकेंगे। अन्य का भी ई-गोल्डेन कार्ड बनाने का काम लगातार जारी है। बताया गया कि जिले में कुल 27 लाख 88 हजार के करीब चयनित लाभार्थी हैं। इनमें से करीब एक लाख 40 लाख लाभार्थियों का ई-गोल्डेन कार्ड बनाया जा चुका है। बताया जाता है कि आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत 2018 में की गयी थी। योजना लागू का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना था। इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को सरकार की ओर से पांच लाख रुपये का कैशलेश बीमा दिया ज...